एनकाऊंटर टाईम्स, लुधियाना। गत दिवस लुधियाना के ईसा नगरी इलाके के एक मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने रेड कर मौके पर अड्डा चला रहे मकान मालिक तथा दो युवतियों समेत कुल 5 लोगाें को गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप का माहाैल है।
आराेपिताें के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएचओ आकाश दत्त ने बताया कि आरोपितों की पहचान ईसा नगरी की निवासी के रूप में हुई है। देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी आरोपित अपने घर में अवैध रूप से देह व्यापार का अड्डा चला रहा है।सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर पांचों को रंगे हाथ काबू कर लिया गया।