धार्मिक संगठनों ने बेअदबी मामलों में कानूनी कार्रवाई की उठाई मांग।
एनकाऊंर. टाईम्स,
जालंधर छावनी।
राम बाग प्रबंधक कमेटी रजि: व राम बाग मंदिर संघर्ष कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में हिंदू देवी देवताओं के स्वरूप में सड़को पर नाचने वालों व ऐसे आयोजन करने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तथा संस्था के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर धर्म की बेअदबी करने वालों के खिलाफ सख्त
कार्रवाई की मांग की है।
संवाददाता सम्मेलन में बलबीर बाली ने कहा कि धर्म की बेअदबी बर्दाश्त नहीं की जाएगी व हिंदू देवी देवताओं के स्वरूप में सड़को पर नाच कर आजीविका चला रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई प्रशासन करें जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का उपहास न कर सके। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था द्वारा ऐसे आयोजन करने वाले संगठनों से भी निवेदन करती है कि सड़को पर व शोभायात्रा मार्ग में हिंदू देवी देवताओं के स्वरूप में नाचने वालों पर अंकुश लगाए।
संजीव त्रेहन, तिलक राज शर्मा,भारत भूषण सेखड़ी, राजीव भारद्वाज,अजय शर्मा ने कहा कि उनका किसी भी संस्था, धार्मिक स्थल अथवा व्यक्ति विशेष से कोई विरोध नहीं है परन्तु हिन्दू धर्म की बेअदबी बर्दाश्त नहीं करेंगे व धार्मिक समारोह में देवी देवताओं के स्वरूप में सड़को पर किसी को भी हिंदू धर्म का उपहास नहीं करने देंगे व प्रशासन से मांग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि धार्मिक समारोह में कई बार धार्मिक मर्यादा तोड़ दी जाती है जिसके खिलाफ हमारी संस्था विरोध करेगी व आने वाले समय में धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले समारोह पर भी विशेष ध्यान देगी जिससे कि कोई भी हिन्दू देवी देवताओं का अपमान न करें व धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखें।
तिलक राज शर्मा ने कहा कि धर्म जागरण का भी पूरा सहयोग मिलेगा व हमारे सभी सदस्य अन्य धार्मिक संगठनों के साथ भी सम्पर्क अभियान चलाकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने सभी धार्मिक संगठनों के साथ साथ सभी लोगों को भी इस अभियान का हिस्सा बनने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर बलदेव अटवाल,मोहन लाल गुलाटी,समीर अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।