एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर ( गुलाटी) भाजपा प्रत्याशी विकास निश्चल ने,वार्ड नंबर 32 से नामांकन पत्र दाखिल किया।नगर निगम वार्ड नंबर 32 से भाजपा के प्रत्याशी विकास निश्चल को पूरे वार्ड में से भारी समर्थन मिल रहा है,डोर टू डोर सर्वे के दौरान वार्डवासियों ने उम्मीदवार विकास निश्चल को आपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं।। भाजपा हाईकमान ने वार्ड नंबर32 से युवा प्रत्याशी को उतारा है जो वार्ड के सभी वर्गों को साथ लेकर अपना प्रचार कर रहे हैं । विकास निश्चल लंबे समय से वार्ड में विकास कार्य कर रहे हैं जिसके कारण उनको वार्ड के सभी वर्गों का समर्थन…
Author: भास्कर गुलाठी
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) नगर निगम वार्ड नंबर 14 से सुरेंद्र सिंह मिन्हास ने भरा नामांकन (जालंधर कैंट कुमार, कुलदीप )नगर निगम वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह मिन्हास ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। जिसको लेकर उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह मिन्हास और उनके समर्थकों में भारी उत्साह पाया गया। वार्ड वासियों का भारी हुजूम उनके साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गया। उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह मिन्हास के हक में नुक्कड़ बैठकों का दौरा पिछले तीन दिनों से निरंतर जारी है जिसमें उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है ऐसा प्रतीत…
एनकाउंटर टाईम्स (गुलाटी) वार्ड नंबर 14 से आप पार्टी से गुरमिंदर सिंह मोंटू को टिकट मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने ढोल बजा कर अपनी खुशी जहर की। इस अवसर पर उनके समर्थकों ने लड्डू बांटे और मोंटू सभ्रवाल का मुंह मीठा करा कर उनको बधाई दी गई। मोंटू ने कहा कि हाईकमान के विश्वास पर खरा उतरना ही उनका लक्ष्य है और जनता की सेवा उनका धर्म होगा। आज गुरमिंदर सिंह मोंटू नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं।
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 12 से कांग्रेसी उम्मीदवार प्रवीणा मनु ने आज सुबह नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उनके पति मनोज कुमार मनु तथा पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी भी मौजूद थे। प्रवीणा मनु ने एनकाउंटर टाईम्स के सम्पादक जी एल गुलाटी से विशेष वार्ता दौरान कहा कि जनता के साथ व विकास कार्यों के सहयोग से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने टिकट मिलने पर कांग्रेस हाईकमान का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास हाईकमान ने उन पर किया है वह उसको पूरी ईमानदारी तथा निष्पक्षता से निभाते हुए…
सांसद चरणजीत सिंह चन्नी,जीत का दिया आशीर्वाद एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी ) वार्ड नंबर 12 की कांग्रेसी उम्मीदवार प्रवीणा मनु के निवास पर विशेष रूप से आज सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रवीणा मनु को जीत का आशीर्वाद देते हुए कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति बनाई। इस मौके पर पार्षद पति मनोज मनु बडिंग,पूर्व विधायक जिला कांग्रेस प्रधान राजेंद्र बेरी, , अनूप निश्चल ,बलविंदर सिंह,कमल , सुखबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह,, निक्कू, सुमित, हीरा सिंह, महेश ,रविंद्र सिंह, सुनील कुमार ,तनु , आदि उपस्थित रहे। चरणजीत सिंह चन्नी ने वार्ड प्रवीणा…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट/(गुलाटी) चुनावों का बिगुल बजते ही चुनाव मैदान में चुनाव लडने के इच्छुक नेताओं ने अपना मैदान संभाल लिया है। इसी लड़ी नगर निगम वार्ड नंबर 12 की महिला पार्षद प्रवीण मनु वार्डवासियों की पहली पसंद बनी हुई है। वार्ड नंबर 12 से लोगों की एक ही आवाज आ रही है कि “”अबकी बार फिर प्रवीणा मनु”” कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक बार फिर वार्ड नंबर 12 में प्रवीणा मनु जनता की सेवा के लिए नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार के रूप में डटे गई है। प्रवीणा मनु वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।…
जनता बोली हमारा नेता सुरिंदर सिंह मिन्हास एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) नगर निगम के चुनावों की उम्मीदवारों ने बैठकों दौर शुरू कर दिया। वार्ड नंबर 14 से कांग्रेसी उम्मीदवार सुरिंदर सिंह मिन्हास ने वार्डवासियों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है और मिन्हास की बैठकों में आज जनसैलाब उमड़ कर आया। बैठक में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य वार्डवासियों की सेवा और वार्ड का विकास कार्यों को पहल के आधार पर करना ही होगा। मिन्हास ने कहा कि मैं पिछले 30 वर्षों से जनता की सेवा कर रहा हूं आगे भी करता रहूंगा। बैठक…
मिन्हास ने वार्डवासियों से मुलाकात कर बनायें संबंध एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) नगर निगम चुनावों में कांग्रेस में शामिल हुए सुरिंदर सिंह मिन्हास ने आज अपने वार्डवासियों से मुलाकात करते हुए समर्थन देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं को सुना और चुनाव पश्चात पहल के अधार पर हल करने का विश्वास दिलाया। मिन्हास दीपनगर में करीब 30 वर्षों से जनता की सेवा में डटे हुए हैं। सुरिंदर सिंह मिन्हास किसी पहचान के मोहताज नहीं है और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते ही वह जनता के चहेते नेता बन गए हैं। मिन्हास ने पूर्व सरपंच होते…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट/(गुलाटी) नगर निगम चुनावों का बिगुल बज चुका है और इसी के चलते कांग्रेस पार्टी से जालंधर कैंट से विधायक प्रगट सिंह ने आज शाम दीपनगर में एक समारोह दौरान आप पार्टी के सुरिंदर सिंह मिन्हास को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया। सुरिंदर सिंह मिन्हास के करीब 50 साथियों ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। विधायक प्रगट सिंह ने सभी को सिरोपा भेंट कर कांग्रेस में शामिल किया। आज़ शाम दीपनगर में आयोजित समारोह में भारी संख्या में सुरिंदर सिंह मिन्हास के समर्थन में उनके समर्थक उपस्थित थे। समारोह में विधायक प्रगट सिंह के पहुंचने पर…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) नगर निगम चुनावों का बिगुल बज चुका , इसी के चलते उम्मीदवारों ने भी अपनी कमर कस ली है। दीपनगर के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 14 में आप पार्टी के नेता मोंटू सभ्रवाल वार्डवासियों की पहली पसंद बन चुके हैं। समाज सेवा में हर समय तैयार रहने वाले मोंटू सभ्रवाल ने दीपनगर सहित वार्ड नंबर 14 में बहुत विकास कार्य किए हैं जिसके कारण वह कम समय में ही जनता की पहली पसंद बन गए हैं। मोंटू सभ्रवाल ने अपने इलाके में सड़को के निर्माण, लाईट, सीवरेज व्यवस्था तथा पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को…