एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर ( गुलाटी) सोमवार यानि की आज से पंजाब रोड़वेज एवं पीआरटीसी के बस चालक ने अपनी मागों को लेकर हड़ताल पर चले गए है जिसके कारण सरकारी बसे आज नहीं चल पायेगी। आज सिर्फ प्रवाईवेट बसें ही यात्रियों को मिल सकेगी।, जिसके कारण बसों में सफर करने वाले यत्रियों को आज बेहद ही परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और अन्य शहरों में आज सुबह से यात्रियों को बसों के लिेए लंबा इंजार करना पड़ रहा है। पंजाब रोड़वेज पनबस और पीआरटीसी कर्मचारी संगठन के उपप्रधान सतनाम सिंह ने कहा कि जब तक कर्मचारियों…
Author: भास्कर गुलाठी
एनकांऊटर टाईम्स जालंधर कैंट सेना की मेडिकल टीम ने कैंट बोर्ड की टीम के साथ आज कैंट की खाने पीने वाली दुकानों का जांच कररते हुए उनको साफ सफाई रखने की चेतावनी दी गई। फगवाड़ा रोड़ पर स्थित हलावई तथा बेकरियों की दुकानों की साफ साफई की जांच की गई। इस मौके पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी लैफ्टिनैंट कर्नल तृप्ति अग्रवाल ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी दुकानादार अपने आसपास साफ साफई व्यवस्था को बना कर रखे तथा दुकान पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का मेडिकल करवाए तथा खाने पीने वाली वस्तुओं को ढक कर रखे। उन्होने…
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर ( संदीप सिंह) थाना नंबर 3 की पुलिस ने नकली हारपिक बेचने वाले दुकानदार को अटारी बाजार से काबू किया गया है। आरोपी की पहचान वरिन्द्र कुमार निवासी भगत चौक जालंधर के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 37 बोतले नकली हारपिक की बरामद कर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि ब्राउंड प्रोटोक्शन कंपनी के कर्मचारी राजिन्द्रसिंह निवासी दिल्लीकी शिकायत पर की गई है।
एनकांऊटर टाईम्स , जालंधर ( गुलाटी ) : भविष्य की कोविड लहर की तैयारी और कोविड महामारी के दौरान एक महत्वपूर्ण आवश्यकता रही किसी भी ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वज्र कोर (पंजाब के रक्षक) द्वारा एक स्टेटिक मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की खरीद की गई है। वज्र कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने सैन्य अस्पताल, जालंधर कैंट में 750LPM की क्षमता के साथ इस क्षेत्र में सबसे बड़े स्टेटिक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। पंजाब में अपनी तरह का पहला यह संयंत्र ११ कोर के चिकित्सा संसाधनों का एक संवर्द्धन है। एमएच जालंधर…
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर ( संदीप सिंह) जालंधर के भार्वग कैंप में एक प्रवासी युवक ने रस्सी से फंदा लेकर खुदकशी कर ली और खुदकशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान सर्वण निवासी बिहार हाल निवासी भार्गव कैंप के रुप में हुई है। थाना प्रभारी एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि युवक किराये के मकान में रहता था और पत्थर लगाने का काम करता था। एसएचओ ने बताया कि उनको मृतक युवक के कमरे में से कोई भी सुसाईड़ नोट नहीं मिला है उन्होने शव को कब्जे में लेकर जालंधर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के…
एनकांउटर टाईम्स, जालंधर कैंट(संदीप सिंह) गणेश चतुर्थी को लेकर मंदिरों में घरों में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरु हो गई है। जालंधर कैंट के मंदिर बजरंग भवन में गणेश उत्सव 10 सिंतबर को मनाया जा रहा है। इस की जानकारी देते हुए प्रधान विजय गोयल, राकेश अग्रवाल, भारत भूषण, अनिल अग्रवाल ने बताया कि 10 सिंतबर से गणेश उत्सव मनाया जायेगा और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रतिदिन सुबह शाम भव्य आरती की जायेगी और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि गणेश की प्रतिमा हषोल्लास से मंदिर में लाई जायेगी और…
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर चुनावों के दिन जैसै जैसे निकट आ रहे है वैसे वैसे नेता लोग भी अब अपने अपने हलकों में दिखाई देने लगे है। जालंधर कैंट में अभी शिअद की ओर से जालंधर कैंट से जगबीर सिंह बराड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है जबकि कांग्रेस और बाकी पार्टियों की ओर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है। कांग्रेस की ओर से विधायक प्रगट सिंह जालंधर कैंट से मौजूदा विधायक है और उन्होने भी लोगों से मेलजोल बढा दिया है जन्मष्टमी पर्व पर कई नेता अपने समर्थकों के साथ मदिरों में माथा टेकने पहुंचे।…
नई दिल्ली- अीभनेता सिद्धार्थ शुक्ला कादिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 की उम्र में अंतिम सांस ली थी। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला रात को दवाई लेकर सोए थे सिद्धार्थ शुक्ला के शव को फिलहाल मुबंई के कूपर अस्पताल में खा गया है। । बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम करने पश्चात उनका शव उनके परिवार वालों को सौप दिया जायेगा। सिद्धार्थ शुक्ला नोे कई टीवी सीरियलों में काम किया करके पाँपुलैरिटी हासिल की थी और बिग बाँस 13 के विजेता भी रहा चुके है कुछ दिन पहले ही वह एक…
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट विधानसभा चुनाव निकट आते ही इकबाल सिंह ढींढसा सैट्रल हलके में सक्रिय हो गये है और उन्होन अदरुनीतौर पर लोगों से बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। इकबाल सिंह ढींढसा की ओर से रामामंडी श्रेत्र में गुप्त रुप से बैठके की जा रही है और लोगों से समर्पक बनाने शुरु कर दिये है। हांलकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किसी पार्टी के बैनर तले बैठके कर रहे है , लेकिन सूत्रों की मनाने तो इकबाल सिंह ढींढसा आम आदमी पार्टी से सैट्रल हलके में चुनाव लड़ सकते है। इकबाल सिंह ढींढसा…
एनकाऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट हैल्मपिंगहैंंड संस्था रामामंडी की ओर से गौरव अरोड़ा की अध्यक्षता में राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष गौरव अरोड़ा सहित संजीव सहगल, राजिन्द्र कुमार, गगन अरोड़ा सहित अन्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम में एएसआई गुरविन्दर सिंह विर्क बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए जिसका संस्था के भी सदस्यों ने स्वागत किया। गौरव अरोड़ा ने बताया कि आज तीसरा राशन वितरण कार्यक्रम था और अब हर महीने जरुरतमंद परिवारों को राशन देने का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ मेडिकल कैंप का आयोजन और जरुरतमंद बच्चों की फीस भी संस्था की ओर से…