एनकाऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट: कैंट आज सुबह एक दुकान की छत गिर गई और एक पेंड बीच सड़क में ही गिर गया दोनों हादसों में बिजली की तारें टूट कर बीच सड़क में आ गिरी लेकिन कोई भी जानी नुक्सान नही हुआ दोनों हादसों में बड़े हादसे टल गए। कैंट की सब्जी मंडी के सामने एक रेड़िमेंड की दुकान की छत सुबह करीब 9 बजे गिर गई लेकिन दुकान बंद होने के कारण कोई भी शक्स वहां पर मौजूद नहीं था जिस कारण बड़ा हादसा टल गया । छत गिरने से बिजली की तारें बीच सड़क में गिर गई…
Author: भास्कर गुलाठी
एनकाऊटर टाईम्स: जालंधर कैंट सर्व धर्म वस्त्र भंडार जालंधर कैंट की ओर से जन्माष्टमी उत्सव पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रहाकों के लिए लक्की कूपन निकाला गया। प्रथम प्रशोतम शर्मा, दूसरा हरजीत शर्मा तथा तीसरा पदम बांसल का ईनाम निकाला गया। सजय कालरा ने बताया कि तीनों को उनके इनाम आने पर दे दिये जाएगे। सजय कालरा ने बताया कि वह हर वर्ष इस लक्की ड्रा निकालते है जो इस वर्ष भी निकाले गये।
एनकाउंटर टाईम्स जालंधर कैंट: जन्माष्टमी महोत्सव पर वार्ड नंबर 11 की महिला पार्षद प्रवीणा मनु ने अपने पति मनोज मनु ( जिला कांग्रेस कमेटी के सिनियर उपाध्यक्ष) के साथ हाजिरी लगाई। प्रवीणा मनु तथा मनोज मनु ने अपने साथियों सहित वार्ड के सभी मंदिरों में पहुंच भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी को जन्माष्टमी महोत्सव की बधाई दी गई।मनोज मनु ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे और करोना जैसी महामारी से हम सब को छुटकारा मिले पार्षद प्रवीणा मनु और मनोज मनु को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया…
जालंधर छावनी (गुलाटी): सरस्वती डांस स्टुडियो में जन्माष्टमी का त्यौहार श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें नन्हें बच्चों ने कृष्ण भजनों पर झूमे व भगवान श्री कृष्ण को झुला झुलाकर सबको बधाई दी। सरस्वती डांस स्टुडियो की संचालिका ध्रुविका वत्स ने सभी भक्तों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से जहां बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, वहीं अपने भारतीय त्यौहारों की भी जानकारी मिलती है। नन्हें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बाखूबी प्रदर्शन किया व भक्ति व कृष्णमयी रंग में रंग कर जन्माष्टमी का आनंद उठाया।
एनकाउंटर टाईम्स जालंधर कैंट जालंधर कैंट में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हषोल्लास से मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की भेष-भूषा में दिखाई दिए। मंदिरों को रंग बिरंगी लाईट व फूलों से सजाया गया था। जगह-जगह भक्तों के लिए विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे। बजरंग भवन मंदिर में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित भी की गई जब कि शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में हांड़ी मटकी फोड़ी गई जिसको मोहल्ला नंबर 27 के बच्चों ने फोड़ा। 12 बजे कृष्ण जन्म की सभी ने बधाई दी और प्रसाद वितरण किया गया। रामा मंदिर, बड़ा मंदिर, शनि मंदिर सहित…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी): कैंट के मंदिरों में जन्माष्टमी महोत्सव आज रात हषोल्लास से मनाईं जायेंगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिरों को रंग बिरंगी लाईट वह फूलों से सजाया गया है। शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में मटकी फोड़ने का दृश्य देखने योग्य होगा और मंदिर श्री बजरंग भवन में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।