एनकाउंटर टाईम्स,/( गुलाटी) वार्ड नंबर 12 में आप प्रत्याशी बलवीर सिंह टूट के प्रचार करने आज कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह परागपुर में पहुंचे। सैकड़ों की गिनती में इस बैठक में वार्डवासियों ने हिस्सा लेकर अपना समर्थन बलबीर सिंह टूट देने की घोषणा
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा आप पार्टी आप लोगों की अपनी पारी है और आप की सरकार आम जनता के विकास के लिए ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब कौन्सलर भी अब भी आप पार्टी का ही आप लोग बनाए। बलबीर सिंह टूट ने भी अपने लिए वार्डवासियों से वोट मांगे और उनको विश्वास दिलाया कि जीत पश्चात वह वार्ड के पहल के अधार पर कार्य करने। इस अवसर पर विधायक रमन आरोड़ा ने भी बलबीर सिंह टूट के हक में वोट डालने की अपील वार्डवासियों से की गई।