एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंंट
जालंधर कैंट में आज रात बिजली की हाई वोल्टेज के कारण कपड़े की दुकान के बिजली के सभी उपकरण जल गये जिसके कारण लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष पाया गया। आर.के.गोयल क्लाथ हाऊस के मालिक आर.के गोयल ने बताया कि रात को जब वह दुकान संभाल रहे थे कि अचानक बिजली की हाई वोल्टेज आई और उनकी दुकान के सभी बिजली के उपकरण जल गये और दुकान पर एक दम अंधेरा छा गया। उसने बताया कि दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जल्दी से मेन तार को निकाला और मेन बटन बद किया जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। उन्होने कहा कि अगर यह काम दुकान बंद होने के बाद होता कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होने कहा कि उनका जो नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई बिजली विभाग करे।