एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट : भारतीय किसान यूनियन लखोवाल हलका अध्यक्ष परमिंदर सिंह भिंदा ने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीन काले कानूनों को निरस्त करने के लिए 27 तारीख को जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह के नेतृत्व में गांव लोहार प्रतापपुर टी प्वाइंट पर धरना जिया जाएगा। यह धरना सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। परमिन्द्र सिंह भिंदा ने कहा कि दुकानदार समझ चुके है कि मोदी सरकार कारपोरेट घरानों के फायदे के लिए काम कर रही है। उन्होने कहा कि इस बंद को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग इस धरने…
Author: भास्कर गुलाठी
एनकांऊटर टाईम्स.जालंधर कैंट: थाना कैंट की पुलिस ने अवैध रुप से कार में ले जा रहे 84 अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने कार चालक हरदीप सिंह निवासी दकोहा पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना के एसएचओ अशिवनी कुमार ने बतााय कि थाना कैंट तथा परागपुर चौकी के प्रभारी बलविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एएसआई राम लुभाया ने परागपुर जीटी रोड़ पर नाके दौरान एक कार की तलाशी ली गई तो उस डिग्गी में से 24 बोतलें पंजाबी विस्की तथा 60 बोतले पंजाब किंग जो कि कुल 63000 एमएल बरामद की गई। एसएचओ ने बताया कि आरोपी पर…
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर : पंजाब के जालंधर से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जालंधर में भीषण सड़क हादसे में पिता व 2 बच्चों की मौत हो गई है और मां-बेटी गंभीर घायल हो गये जिमको अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर के भोगपुर क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव पचरंगा के पास एंडेवर कार और स्कूटी में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। स्कूटी पर कुल 5 लोग सवार हो कर जा रहे थे। हादसे में पिता और दो बच्चों की…
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी), वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत आते लाल कुर्ती बाजार की समस्याओं को लेकर आज इलाकावासियों ने सीईओ को एक लिखित ज्ञापन दिया गया । इस मौके पर आशोक कुमार, जसविन्द्र, दिनेश कुमार, कमल कुमार, अमित शर्मा, गुरदीप ने सीईओ को लिखित ज्ञापन में बताया कि इलाके में स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी है जिससे शरारती तत्व किसी भी घटना को अंजाम दे सकते है। उन्होने लाईटों को ठीक करवाने की अपील की गई। शिव मंदिर के समाने अधूरे पड़े पार्क को बनाया जाये, मोहल्लों में इंटर लोकिंग टाईलस लगवाई जाये। इसके साथ ही उन्होने कैंट बोर्ड…
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर सूर्य एन्क्लेव थाना के अंतर्गत आते दातार नगर लददेवाली रोड नजदीक पोस्ट आफिस के निकट कार में बैठे नवयुवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक की उम्र लगभग 24-25 वर्ष के करीब थी युवक की पहचान निशुल पुत्र निवासी न्यू बारादरी के रूप में हुई है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई थी। ए एस आई गुरमेल सिंह ने बताया कि नैचुरल मौत के कारण बिना कोई कार्रवाई किये शव परिजनों को सौंप दिया।
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर (गुलाटी) थाना नंबर 7 की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जबकि पुलिस ने गढा में एक सुनार की दुकान पर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को सामान सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी कपूरथला, भवरप्रीत सिंह निवासी कपूरथला तथा आयुष शर्मा निवासी कपूरथला के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से दो सोने की चैन तथा एक अंगूठी बरामद की है। थाना नंबर 7 के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितंबर को गढा में सुनार की दुकान से कार सवार अज्ञात युवक दुकान से सामान चोरी करके…
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर : पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को जालंधर में डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए। मुख्यमंत्री ने डेरे में पहुंच कर संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । यहां इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। आज सुबह इससे पहले अमृतसर में सीएम चन्नी श्री हरमंदिर साहिब में भी नतमस्क हुए और उसके बाद दुगर्याणा मंदिर भी पहुंचे।
एनकांऊटर टाईम्स , जालंधर कैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट ब्लाक अध्यक्ष एवं वार्ड न. 6 के उम्मीदवार रोहित नाहर रोकी सपुत्र पूर्व पार्षद स्व: श्री सोमदत्त नाहर ने अपने अथाह प्रयासों से लाल कुर्ती बाजार में सीवरेज डलवाने का काम शुरू करवाया गया है। यहां पर पहले भी सीवरेज था लेकिन वह आये दिन जाम रहता था, जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानीयों व दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। रोहित नाहर रोकी इस सबंध में कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार से मुलाकात करके उन्हें सारी स्थिति के बारे में अवगत करवाया। जिसके…
जालंधर 22 सितंबर (संदीप सिंह) थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत पड़ते जालंधर नकोदर रोड के खुरला किंगरा में खांबडॉ चर्च से लौट रहे एक व्यक्ति की ईटों से भरी ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मतृक की पहचान बलजिंदर कुमार (35) निवासी खुरला किंगरा के रुप में हुई है। आज सुबह एक ईटो से भरी ओवरलोड ट्राली के नीचे आने से व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बलजिंदर कुमार चर्च से वापस आ रहा था उसी दौरान ईटों से भरी ओवरलोड ट्राली के नीचे आ गया और…
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) दीपनगर के अंतर्गत आते मयूर एन्क्लेव शिव मंदिर से गणपति महाराज जी को हषोल्लास से विसर्जन के लिए ले जाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तजन रंग गुलाल उड़ाते हुए ढोल की थाप पर नाचते हुए विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस शहरी के जिला उप प्रधान व समाज सेवक गौरव अरोड़ा ने कहा कि गणपित महाराज जी का आर्शीवाद सदैव अपने भक्तों पर बना रहे तथा उनकी अपार कृपा सभी पर रहे। गौरव अरोड़ा ने कहा कि गणेश विसर्जन के समय भक्तों में भारी उत्साह देख…