एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट *(गुलाटी) जालंधर की सियासत में फिर उठा पटक देखने को मिली है जहां उप-चुनाव में कांग्रेस के पार्षद आप में शामिल हुए थे वह आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है, मनोज मनु ने बताया कि वह तथा पार्षद पत्नी प्रवीणा मनु साथियों सहित आज शाम कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं I इस संबंध में आज शाम एक विशेष समारोह के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मनु और उनकी पूर्व पार्षद पत्नी प्रवीणा मनु को कांग्रेस में शामिल करेंगे I गौरतलब है कि लोकसभा उप-चुनाव के दौरान मनु बडिंग और उनकी पूर्व पार्षद पत्नी प्रवीणा मनु ने साथियों सहित कांग्रेस का हाथ छोड़ कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था परंतु कुछ समय बाद ही आम आदमी से उनका मोह भंग हो गया और वह आज कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं I इस संबंध में जब मनोज मनु से बात की तो उन्होंने कहा कि उनको आप पार्टी की नीतियां पसंद नहीं आई जिसके कारण वह आप पार्टी को छोड़कर दोबारा कांग्रेस को ज्वाइन कर रहे हैं।