एनकाउंटर टाईम्स , जालंधर कैंट /(गुलाटी ) जालंधर में प्रतिदिन र्बीजेपी में शामिल होने वालों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है I जालंधर में विभिन्न राजनीतिक दलों के ओहदेदार व संबंधित नेताओं ने सुशील रिंकू व शीतल अंगुराल की अगुवाई में अपनी पार्टियां छोड़ आए सभी नेताओं का सुनील जाखड़ ने स्वागत किया I इस सूची में राणा गुरजीत सिंह का भतीजा, पूर्व पार्षद नीरजा जैन, सुभाष गोरिया आदि सहित करीब 2 दर्जन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल है। भाजपा नेताओं का दावा है कि आने वाले दिनों में और पार्टियां छोड़कर बड़ी संख्या में लोग बीजेपी में शामिल होंगे I