एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) निगम के अंतर्गत आते वार्ड 14 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोंटू सभरवाल की चुनावी मुहिम में महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जिसके चलते उन्होंने वार्ड में घर घर जाकर आम आदमी पार्टी द्वारा इलाके में किये गए विकास कार्यों व आम लोगों को मुहैया करवाई गई सुविधाओं के बारे में अवगत करवाते हुए सहयोग मांगा। वार्ड वासियों ने भी उनका बुलंद हौंसला व अपने प्रतियाशी के प्रति अथाह विश्वास देखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया। मोंटू सभ्रवाल वार्डवासियों को विश्वास दिलाया है कि जीत पश्चात वह वार्ड हर समस्याओं…
Author: भास्कर गुलाठी
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) हिम सेवा मंडल के छठे पारिवारिक उत्सव जो 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को गगन पैलेस जालंधर छावनी में मनाया जाएगा, उसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रहीं ! मंडल के सदस्य घर घर निमंत्रण पहुंचाते हुए एवं प्रोग्राम में हिमाचली लोकगायक कलाकारों द्वारा रंगा रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया जाएगा एवं नंद लाल बोटी द्वारा हिमाचली धाम तैयार की जाएगी!
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 14 के अधीन आते क्षेत्र पार्क एवेन्यू ,लेबर कॉलोनी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोंटू सभरवाल को भरपूर समर्थन मिला है। पार्क एवेन्यू में रखी गई बैठक में कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जिनका मोंटू सभरवाल ने स्वागत किया। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आम जनता की मुश्किलों को समझा है और बिजली के बिलों को माफ किया है। लोगों ने मोंटू सभ्रवाल को विश्वास दिलाया कि वह उसको ही वोट डाल कर सफल बनायेंगे। मोंटू सभ्रवाल ने भी वार्डवासियों को…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट/(गुलाटी) वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी इशादीप कौर विकास कार्यों के लिए मैदान में उतरी है (इशादीप कौर ने कहा कि 11 नंबर वार्ड से समस्याओं को दूर करने और क्षेत्र का विकास करने के इरादे से ही चुनाव मैदान में उतरी है। इशादीप कौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव लड़ने का केवल एक ही उद्देश्य है कि वार्ड की दशा जो बहुत ही खराब चल रही है उसको दुरुस्त किया जाए और वार्ड निवासियों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जो हालात वार्ड के चल रहे हैं…
प्रवीणा मनु को महिलाओं से मिले समर्थन से विरोधी खेमे में खलबली एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 12 से कांग्रेसी प्रत्याशी प्रवीणा मनु को महिलाओं का भारी समर्थन मिलने से जहां उनकी एक ओर स्थिति मजबूत हुई है वहीं दूसरी ओर विरोधी खेमे में खलबली मच गई है। प्रवीणा मनु को बडिंग में किए सर्वे दौरान महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल है जिससे उनका मनोबल बढ़ गया है। महिलाओं ने कहा कि वह निःस्वार्थ भाव से उनके साथ है और उनको दूसरी बार इसी वार्ड का पार्षद बनायेंगे। मनु ने उनको विश्वास दिलाया कि वह वार्डवासियों की समस्याओं…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट /( गुलाटी) वार्ड नंबर 14 से कांग्रेसी नेता सुरिंदर सिंह मिन्हास को दीपनगर के पूर्व सरपंच व पंचों ने अपना समर्थन दिया है। पूर्व सरपंच व पंचों का समर्थन मिलने से सुरिंदर सिंह मिन्हास की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है। सुरिंदर सिंह मिन्हास ने वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि वह जीत पश्चात पहल के अधार पर विकास करेंगे। दूसरी ओर पूर्व सरपंच व पंचों ने मिन्हास को विश्वास दिलाया कि वह पूरी तरह से उनका साथ देंगे और जीत हासिल करवायेंगे। गौरतलब है कि सुरिंदर सिंह मिन्हास करीब 30 वर्षों से दीपनगर में बतौर सरपंच…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी वार्ड नंबर 14 से आप प्रत्याशी गुरमिंदर सिंह मोंटू के प्रचार में अब उनकी धर्मपत्नी पूजा सभ्रवाल भी डट गई है। उनकी धर्मपत्नी पूजा सभ्रवाल ने आज आपनी महिला साथियों के साथ बसंत एवेन्यू रहमान पुर रोड पर डोर टू डोर गुरमिंदर सिंह मोंटू सभ्रवाल के पक्ष में वोट मांगे तथा सभी से विकास कार्य पहल के अधार पर करने का अश्वासन दिया गया। महिलाओं का भरपूर समर्थन इस सर्व दौरान उनको मिला। इसी तरह गुरमिंदर सिंह मोंटू ने दीपनगर में अपना चुनाव प्रचार करते हुए इलाका वासियों से विख्यात के नाम पर वोट मांगे…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी,) वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत आते दकोहा में श्री गुरुद्वारा साहिब वाली गली में सीवरेज का पानी खड़ा होने से लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन सा हुआ पड़ा है। इस बाबत जानकारी देते हुए भाजपा नेता जनरैल सिंह डिम्पा ने बताया कि यह गली वार्ड नंबर,10 व 11 के मध्य आती है और लंबे समय से यह पानी खड़ा है जो राहगीरों के लिए बहुत समस्याओं को पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में आने जाने वाले लोगों का यही से गुजरना मुश्किल हुआ पड़ा है।…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 14 के कांग्रेसी प्रत्याशी सुरिंदर सिंह मिन्हास ने आज दीपनगर में डोर टू डोर सर्व करते हुए इलाका वासियों से अपने लिए वोट मांगे। सर्व के दौरान वार्डवासियों ने सुरिंदर सिंह मिन्हास को विश्वास दिलाया कि वह निःस्वार्थ उनके साथ है और उन्होंने वोट डाल कर विजय बनायेंगे। सुरिंदर सिंह मिन्हास ने भी वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करेंगे तथा इलाके को नशामुक्त इलाका बनायेंगे। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से दीपनगर में बतौर सरपंच विकास कार्य कर रहे हैं। सुरिंदर सिंह मिन्हास …
एनकाउंटर टाईम्स,(गुलाटी) नगर निगम वार्ड नंबर 14 से आप प्रत्याशी गुरमिंदर सिंह मोंटू ने आज नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इससे पहले उन्होंने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया और आपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मोंटू सभ्रवाल के पक्ष में महिलाओं ने डोर टू डोर प्रचार कर के मोंटू के लिए वोट मांगे और विकास का भरोसा दिलाया। वार्डवासियों ने उनको विश्वास दिलाया कि वह उसको अपना समर्थन देंगे। मोंटू सभ्रवाल ने हाईकमान के साथ अपने समर्थकों का भी आभार व्यक्त किया और सभी को विश्वास दिलाया कि वह निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में डटे…